हाजी करामत अली बने जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी
फरीदाबाद : जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा एनआईटी 86 फऱीदाबाद से हाजी करामत अलीको प्रत्याशी बनाया है। उनके प्रत्याशी बनाये जाने पर उनके सेक्टर-55 स्थित कार्यालय पर लोगों ने जाकर उन्हें बधाई दी और मुंह मीठा कराया।
वहीं करामत अली ने कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं उन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा। वहीं बधाई देने आये लोगों से कहा कि आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद! आपका समर्थन और विश्वास मुझे इस जिम्मेदारी को पूरा करने में मदद करेगा।