कांग्रेस सरकार बनने पर पृथला क्षेत्र का विकास भी होगा शहरी तर्ज पर : रघुबीर तेवतिया
पृथला के राजपूत बाहुल्य गांव छांयसा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उमडा जनसैलाब, दिया जीत का आर्शीवाद
पृथला, 25 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के चुनावी अभियान को आज बुधवार को अपने चुनावी अभियान में उस समय बडी कामयाबी मिली जब क्षेत्र के राजपूत बाहुल्य गांव छांयसा में जबरदस्त समर्थन मिला। इस मौके पर एक बडी समर्थन सभा का आयोजन कर लोगों द्वारा उनका जहां फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं पगडी बांधकर व शक्ति रूपक तलवार भेंट कर अपने समर्थन का ऐलान कर विजयी आर्शीवाद भी दिया। वहीं उन्हें सभास्थल तक हजारों लोगों की मौजूदगी में एक विशाल जलूस के साथ लाया गया जहां रास्ते में दोनों तरफ जेसीबी लगाकर काफिले पर पुष्पवर्षा की गई जो नजारा देखने लायक था। वहीं उन्होंने शाहजहांपुर, साहुपुरा खादर, दुल्लेपुर व मोठुका नंगला में आयोजित ग्रामीण समर्थन सभाओं को भी संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
पृथला क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने लोगों के भारी समर्थन से गदगद उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि जब 2009 से 14 तक वह पृथला के विधायक थे तो यहां के लोगों की मांग पर पैन्ट्रून पुल को बनवाया था वहीं सडकों का जाल बिछाकर शमशान घाट को पक्का कराया तथा कम्यूनिटी सेंटर आदि सभी मागों को पूरा किया था तथा अब वह वादा करते हैं कि कांग्रेस सरकार बनने पर राजपूत समाज का मान-सम्मान बढाते हुए छांयसा के विकास में कोई कमी नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश बदलाव की हवा आंधी का रूप लें चुकी है और और निश्चित तौर पर राज्य में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और अगर आप लोग चाहते हो कि पृथला क्षेत्र का विकास भी शहरी तर्ज पर हो तो उसके लिए इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की भागेदारी होनी जरूरी है, आप मुझे जिताकर भेजो, पृथला के सर्वांगीण विकास और रोजगार की जिम्मेदारी मेरी होगी। हम सभी को साथ लेकर ऐसा पृथला बनाएंगे जो समूचे प्रदेश के लिए एक मिसाल बनकर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरा लोगों में दिख रहा जोश इस बात की गवाही दे रहा है कि पृथला में इस बार कांग्रेस की विजय हो रही है इसलिए वह भी आपको विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस की सरकार काम करने में विश्वास करती है और सभी को साथ लेकर पृथला में विकास की नई इबादत लिखने का काम किया जाएगा। जिससे कि पृथला में शिक्षा, चिकित्सा, सडक मार्ग, भाईचारा व ईमानदारी से सेवा करते हुए रोजगार में भी प्रधानता दिलाई जा सके और यह सब आपके सहयोग से ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह सब पूरा करने के लिए ईमानदार व विकास परख सोच की जरूरत है, और इस सबके लिए आप मुझे पहले भी आजमा चुके है, मैं हमेशा आपकी कसौटी पर खरा उतरा था और भविष्य में भी आपके मान-सम्मान को झुकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि दस साल पहले भी जनता ने भाजपा के लिए एक बदलाव किया था जिससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी, लेकिन इस भाजपा सरकार ने दस सालों में महंगाई व भ्रष्टाचार व जुम्लों के अलावा कुछ नहीं दिया, अब लोग इस सरकार से अब तंग आ चुके है और इसे सत्ताविहिन करने का मन बना चुके है।