क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 2 आरोपीयों को लखनऊ से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर 30 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 14 जनवरी को क्रेडिट कार्ड से 14,071/-रु का फ्रॉड हुआ थी जिसके संबंध में थाना सेंट्रल में साइबर फ्रॉर्ड की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए हिमांशु कुमार वासी गांव ढॉढर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश व विकास उर्फ अजीत वासी महालक्ष्मी इनक्लेव करावल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हिमांशु खाता प्रोवाइड है जिसने blink kit के माध्यम से शॉपिंग की थी। आरोपी अजीत कलर का काम करता है। दोनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड को लिया गया है

मामले में पूर्व में दो महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें हरि ओम, गिरीश कश्यप, अमित कुमार, रोशनी और बिंदिया का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!