15 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में छांयसा थाने की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फरीदाबाद : डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए छांयसा थाने की टीम में 15 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरभ और उर्फ धोनी (19 वर्ष) है जो वलीपुर मोहना गांव का रहने वाला है 19 अगस्त को पीड़ित लड़की की मां की शिकायत के आधार पर छांयसा थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ 18/19 अगस्त की रात दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने 19 अगस्त को इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर पोक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 अगस्त को आरोपी को वलीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और वारदात की रात वह लड़की को बहला फुसलाकर पड़ोस में पड़े खाली मकान में ले गया था जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!