वाहन चोरी के मामले में आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने ऑटो सहित किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने ऑटो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील उर्फ नसेडी गांव उदयपुर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल सरुरपुर मुजेसर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नीलाम बाटा रोड़ से ऑटो सहित गिरफ्तार किया है। इस ऑटो चोरी का मामला थाना कोतवाली में दर्ज है। पूछताछ में बतलाया कि उसने ऑटो को रोनाल्ड होटल के पास से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी और अवैध हथियार के 10 मामले दर्ज है। पूछताछ में आरोपी से अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है जिसको पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।