बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर चल रहे इंदिरा गांधी डिजिटल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और अमेरिका इंग्लिश इंस्टीटयूट को सील किया
ओल्ड फरीदाबाद के शेरशाह सूरी रोड, सराय ख्वाजा की बेसमेंट में चल रहे शिव संस्कार प्ले स्कूल व अशोका इन्कलेव मैन में एस.सी.एफ न0 1 व 2 को सील किया गया।
फरीदाबाद : निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास के आदेशानुसार निरन्तर कार्यवाही करते हुऐ बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर चल रहे इंदिरा गांधी डिजिटल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और अमेरिका इंग्लिश इंस्टीटयूट को सील किया तथा ओल्ड फरीदाबाद के शेरशाह सूरी रोड, सराय ख्वाजा की बेसमेंट में चल रहे शिव संस्कार प्ले स्कूल व अशोका इन्कलेव मैन में एस.सी.एफ न0 1 व 2 को सील किया गया। इसी प्रकार एन0आई0टी0-3 और 5 के बेसमेंट में चल रही 03 इकाईयों को सील किया गया जिसमें होटल, अस्पताल आदि शामिल है।
निगमायुक्त के आदेश पर सभी संयुक्त आयुक्तों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी इकाईयों को चिन्हित करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का कार्य आगे भी जारी रहेगा।