कारोबारी की गोली मार कर हत्या
बेतिया, 14 सितंबर ! बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने 30 साल के कारोबारी की शनिवार की दोपहर गोली मार कर हत्या कर दी । पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वाले कारोबारी की पहचान बेतिया नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग निवासी संजीव कुमार उर्फ लड्डू के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना कालीबाग पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय कुमार अपनी हार्डवेयर की दुकान पर थे, इसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें सड़क के दूसरी ओर बुलाया और उन पर तीन गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि कुमार को एमजेके अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मरने वाले के परिवार के बयान पर कालीबाग इलाके की ही एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को को सौंप दिया गया।