खाते से निकाले 17.60 लाख रुपये !
गुरुग्राम। साइबर थाना पुलिस ने कंपनी निदेशक की शिकायत पर 17.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-14 निवासी मिहिर पटेल ने शिकायत में कहा कि उनका पटेल कार के नाम से आईडीसी सेक्टर-14 में व्यवसाय हैं। वह तथा उनके पिता इस कंपनी में निदेशक हैं। उनका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है। कंपनी में होने वाली सभी ट्रांजेक्शन इसी बैंक खाते से ऑनलाइन होते हैं। इस खाते में ट्रांजेक्शन करने के लिए वह तथा उनके पिता ही अधिकृत हैं। 4 सितंबर को उन्होंने बैंक स्टेटमेंट में पाया कि 3 सितंबर को 17.60 लाख रुपये किसी अंकुर साहू नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं, जिसके बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।