लिव फॉर नेशन ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक का जन्मोत्सव मनाया

फरीदाबाद : गायों की रक्षा व सुरक्षा करने वाली संस्था लिव फॉर नेशन संगठन के जवाहर कालोनी डिस्पोजल चौक स्थित कार्यालय पर आज शहीद चन्द्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया आया। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर लिव फॉर नेशन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कौशिक, हिन्दूवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी गरम दल के क्रांतिकारी नेता बाल गंगाधर तिलक व वीर सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल गंगाधर तिलक एक शिक्षक ही नहीं, अपितु वे बहुत बड़े समाज सुधारक भी थे। दोनों ने देश के खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। तिलक ने सबसे पहले स्वराज्य की बात की। वहीं चन्द्रशेखर आजाद ने देश के लिए स्वयं को गोली मारी जो बहुत मुश्किल काम है। आजाद ने अपने नाम को सार्थक किया कि आजाद था, आजाद हूं और आजाद रहूंगा।
खेमचंद गोयल ने कहा कि दोनों स्वतंत्रता संग्राम के अजेय योद्धा थे। तिलक स्वतंत्रता संग्राम के सिद्ध महात्मा थे तो अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान का संदेश हमें आज भी सचेत करता है कि राष्ट्र का उद्धार विलासियों के हाथों सम्भव नहीं है। दस वर्षों तक निरन्तर अंग्रेजों का दांत खट्टे करने वाले आजाद देशभक्ति के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। उन्होंने ही स्वराज यह मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा का नारा लगाया था।
इस मौके पर खेमचंद गोयल, सुशील पांचाल, अक्षय शर्मा, भारत, विशेष गर्ग, गर्वित गर्ग, पवन, सौरभ, विक्की शर्मा, सतीश जांगड़ा, कुलदीप रावत, अमित राय, सूरज, उमेश गुलाटी आदि दिन भर ऑफिस पर लोगों का आवागमन लगा रहा।