विधायक सीमा त्रिखा ने निगम के जत्थे के साथ किया ग्रीन फील्ड कॉलोनी का दौरा

– ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सडक़, सीवर, पानी तथा पार्कों के निर्माण कार्य को लेकर एस्टीमेट तैयार कर विकास कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

फरीदाबाद : विधायक सीमा त्रिखा ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी के विकास कार्य को लेकर नगर निगम अधिकारियों के जत्थे के साथ ग्रीन फील्ड कॉलोनी का दौरा किया। विधायक ने एस.ई. ओमबीर सिंह, एक्सईएन ओमदत्त, एसडीओ राजेश शर्मा, जे.ई. अरूण कुमार को निर्देश दिए कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सडक़, सीवर, पानी तथा पार्कों के निर्माण कार्य को लेकर एस्टीमेट तैयार कर विकास कार्य शुरू किए जाएं। इस मौके पर उन्होंने लोगों से भी अपील की, कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए किसी को कोई पैसा न दिया जाए।

विधायक सीमा त्रिखा ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और सांसद कृष्णपाल गुर्जर के भरपूर सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा में पिछले 8 वर्षों में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। वर्तमान सरकार लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा, जो ऐतिहासिक बडख़ल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सरोबार होगी।

उन्होंने कहा कि बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, वह लोग संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस मौके पर ग्रीन फील्ड के आवासीय सुधार मंडल के प्रधान आदित्य शर्मा, कामेश्वर पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता महिला मोर्चा अनीता शर्मा, आकाश गुप्ता, उमा शंकर गर्ग, इंदरभान सिंह तोमर, वीरेंद्र भड़ाना, विवेक भडाना, राजेश अरोड़ा, अनिता यादव, रतन सिंह, सागर चौहान, वी.के. टंडन, अरविंद चौधरी, अजीत पुरी, रत्नाकर, बृजगोपाल, हरिशंकर, प्रमोद शर्मा, रवि सेतिया, सुभाष त्यागी, जे. नय्यर, कमल झा, वाई.के. अरोड़ा, देवेंद्र मेहदीरत्ता, नूतन शर्मा, आशीष बलवानी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!