सरसों के तेल का वितरण अब 31 दिसंबर 2024 तक होगा : डीसी

गेहूॅ/बाजरा के वितरण की अवधि 19 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है

फरीदाबाद, 06 दिसम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशालय, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त मामले विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ़ द्वारा मास नवम्बर 2024 हेतु आंबटित गेहूॅ/बाजरा के वितरण की अवधि दिनांक 19 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार जो लाभार्थी मास नवम्बर 2024 हेतु आबंटित गेहूॅ/बाजरा प्राप्त करने से वंचित रह गये है, वे अपने नजदीक डिपो धारक से दिनांक 19 दिसंबर 2024 तक मास नवम्बर 2024 का गेहूॅ/बाजरा प्राप्त कर सकते है।

इसके अतिरिक्त सरसों तेल के वितरण की अवधि दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार जो लाभार्थी मास नवम्बर 2024 हेतु आबंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये है, वे अपने नजदीक डिपो धारक से दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक मास नवम्बर 2024 का सरसों तेल प्राप्त कर सकते है।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सहायक खाद्य एव आपूर्ति अधिकारी, बल्लभगढ़- 7838455860, सहायक खाद्य एव आपूर्ति अधिकारी, एनआईटी फरीदाबाद- 9466285499 और सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, ओल्ड फरीदाबाद- 8076060035 से दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!