पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करवाना मेरा उद्देश्य : दीपक डागर

पृथला : पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ने अपने चुनावी अभियान के तहत गांव जवां में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान गांव की सरदारी द्वारा दीपक डागर का फूल मालाओं से एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया वहीं युवाओं ने उन्हें लड्डूओं से तौला गया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए दीपक डागर ने कहा कि पिछले कई सालों से वह एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा में समर्पित है, पार्टी ने उनके साथ दगा किया और उनका टिकट काट दिया, लेकिन क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने आर्शीवाद देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है और क्षेत्र के सम्मान के लिए वह चुनाव लड़ रहे है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग स्वयं को दीपक डागर मानकर इस चुनाव में उतर जाएं और इस क्षेत्र से इतनी बड़ी जीत हासिल करके दिखाएं कि आगे कोई भी पार्टी किसी मेहनतकश कार्यकर्ता का टिकट न काट सके। श्री डागर ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव की राजनीति करते है और सभी को साथ लेकर पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर जनता ने उन्हें आर्शीवाद रुपी मत देकर विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा तो वह समान रुप से पृथला क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे इसलिए आगामी पांच अक्टूबर को ‘बैट’ के निशान के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। इसके अलावा दीपक डागर ने गांव समयपुर, करेन, समयपुर, दुर्गा कालोनी में चुनावी सभाओं को संबोधित कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!