मोठूका के स्थान पर कहीं और कूड़ा प्लांट की संभावना तलाशें अधिकारी : राजेश नागर

मंत्री राजेश नागर ने मोठूका में धरने पर बैठे लोगों को दिखाई एनटीपीसी की प्रजेंटेशन, सहमति नहीं बनने पर कहीं और संभावना तलाशने के दिए निर्देश

फरीदाबाद : मंत्री राजेश नागर ने मोठूका में कूड़ा प्लांट के विरोध में धरनारत लोगों के साथ मुलाकात की और एनटीपीसी एवं निगम अधिकारियों के साथ एक प्रजेंटेशन दिखाई। लेकिन लोगों ने अपनी सहमति नहीं प्रदान की जिस पर नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्लांट लगाने के लिए कहीं और संभावना तलाशें।

मंत्री राजेश नागर के साथ पहुंचे एनटीपीसी एवं निगम अधिकारियों ने लोगों को फिल्म के जरिए बताया कि किस प्रकार बिना प्रदूषण के कोयला बनाया जाएगा। इससे किसी प्रकार स्थानीय लोगों को दिक्कत नहीं होगी। लेकिन ग्रामीणों ने सिरे से मामले को नकार दिया। इस पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अधिकारी अन्य जगहों पर भी प्लांट बनाने की संभावना देखेंगे। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि यदि ग्रामीण नहीं चाहते तो मोठूका में प्लांट नहीं बनाया जाएगा। हम जनता को किसी प्रकार से समस्या नहीं आने देंगे।

श्री नागर ने बताया कि हम जनता के साथ हैं। जनता के हित के लिए हर संभव काम करेंगे। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित में निर्णय लेने के लिए दिल में बड़ी दया रखते हैं। मैं उनसे इस बारे में बात करूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जनहित में निर्णय होगा। अधिकारियों ने भी बताया कि अगर कहीं और अनुकूल जमीन पाई गई तो वहां प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल, संयुक्त आयुक्त द्विजा, एनटीपीसी जीएम अमित कुलश्रेष्ठ, झज्जर प्लांट एजीएम विनय मलिक, निगम एसई ओमबीर, एक्सईएन पद्म भूषण, एसटीपी डीएस ढिल्लो आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!