faridabad crime ऑटो चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
चोरी का ऑटो व अन्य मामले में एक चोरी का फोन बरामद

faridabad crime : पुलिस चौकी सेक्टर-55 में शिव कुमार वासी गौच्छी, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 अगस्त को उसने अपना ऑटो सेक्टर-56A हनुमान मंदिर के पास खडा किया था जिसको कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रेमराज (23) वासी 36 गज सेक्टर 3, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान एक अन्य मामले में फोन चोरी के मामले का भी खुलासा किया। आरोपी से एक ऑटो व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।