कांग्रेस सरकार ही कर सकती है तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास : रोहित नागर
तिगांव के कांग्रेस प्रत्याशी ने शहरी क्षेत्र में निकाला रोड-शो, जुटा लोगोंं को सैलाब
फरीदाबाद, 3 अक्तूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी रोहित नागर ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत तिगांव के शहरी क्षेत्र में विजय संकल्प रोड-शो निकाल लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने आज अपने इस रोड-शो की शुरूआत सेक्टर-28, सेक्टर-29, सेक्टर-30, सेक्टर-31, बंगाल सूटिंग, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, आपी कॉलोनी, राजीव नगर, अनंगपुर डेयरी, सेक्टर-37, सराय मार्केट व पावर हाऊस तक निकाला। इस रोड शो के दौरान वह जहां-जहां से निकले वहां-वहां लोगों ने पुष्पवर्षा कर व फूलमालाओं से तथा पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने कहा कि आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, तिगांव की सडक़ों पर जो जनसमर्थन, जो प्यार और आशीर्वाद आपने मुझे दिया, उसके लिए मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके इस भरोसे ने मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है, और इस विश्वास के लिए मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। आपके उत्साह व जोश से साफ कि तिगांव का हर नागरिक आज बदलाव के लिए तैयार है। मैं जानता हूँ, 5 अक्टूबर को आप सब उसी जोश और उत्साह के साथ मतदान करेंगे। आपका एक-एक वोट तिगांव की तकदीर बदल सकता है। आप 4 नंबर बैलेट पर हाथ के निशान को चुनकर, आप न केवल कांग्रेस को विजयी बनाएंगे, बल्कि तिगांव को वह भविष्य देंगे, जिसका सपना हम सबने देखा है—एक ऐसा तिगांव जहां हर युवा को रोजगार, हर किसान को सम्मान और हर परिवार को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब समय है बदलाव का, समय है तिगांव को एक नई दिशा देने का। आपका वोट कांग्रेस के लिए नहीं, तिगांव के बेहतर कल के लिए है। आइए, मिलकर इस बदलाव की नींव रखें, और तिगांव को उसका हक दिलाएं। क्योंकि पिछले 10 सालों में हमारे तिगांव क्षेत्र की जो दुदर्शा हुई है, वह आप सबसे छिपी नहीं है। भाजपा के राज में चारों ओर भ्रष्टाचार छाया रहा वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है,एक युवा को चुनकर विधानसभा में भेजें ताकि तिगांव क्षेत्र के नागरिकों के विकास के सपनों को पूरा किया जा सके। उन्होंने लोगोंं से वादा किया कि मुझे दिया गया एक एक वोट आपके क्षेत्र की ख़ुशहाली व 36 बिरादरी व हर वर्ग के भाईचारे में सहायक होगा। क्योंकि हरियाणा में एक तरफा कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। कांग्रेस सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा।