डिजिटल प्लेटफॉर्म से घर बैठे मिल रहा है लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ : डीसी

डीसी विक्रम सिंह ने कहा - जनसेवा को समर्पित हो लाभपात्रों को योजनाओं से लाभान्वित कर रही है सरकार

फरीदाबाद, 08 जनवरी। हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर योजनाओं को लागू करते हुए विभागीय स्तर पर क्रियान्वित कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को राहत पहुंचाने में जिला प्रशासन फरीदाबाद अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा रहा है। यह बात डीसी विक्रम सिंह ने कही। वे बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में सरल पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान प्रकोष्ठ, जनसंवाद पोर्टल और सीपी ग्राम पर आई शिकायतों के समाधान की समीक्षा कर रहे थे। डीसी ने कहा कि पारदर्शिता के साथ प्रशासन सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है और जिला फरीदाबाद में ई ऑफिस पोर्टल के माध्यम से फ़ाइल मूमेंट भी शुरू की जा रही है।

डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सरल पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान शिविर, जनसंवाद पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त हुई शिकायतों के निपटान की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम विंडो और ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों को सभी विभागों के अधिकारी डेलीबेसिज पर समीक्षा कर समाधान निकालें तथा सरल, सीएम घोषणा में जो भी कार्य अभी भी अधूरे है उनको जल्द से जल्द पूरा करें। सीएम घोषणा से रिलेटेड लंबित कार्यों का निपटारा करके एटीआर पोर्टल पर भी अपडेट करें।

डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में क्रमवार सभी विभाग के अधिकारियों /प्रतिनिधियों को सरल पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान शिविर, जनसंवाद पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल से संबंधित आई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। वहीं उन्होंने कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी सांझा किए व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

यह रहे मौजूद :

समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, डीसीपी सेंट्रल उषा, एफएमडीए जॉइंट सीईओ गौरी मिड्ढा, आरटीए सचिव मुनीश सहगल सहित अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!