लोगों का जोश बता रहा तिगांव में होगी कांग्रेस की बडी जीत : रोहित नागर

तिगांव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जुट रहा लोगों का हुजूम, एक दर्जन सभाओं में मिला समर्थन

फरीदाबाद : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने कहा है कि भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों के चलते जहां बेराजगारी बढ़ रही है वहीं घपले-घोटालों का राज चल रहा है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है और पोर्टल व फैमिली आईडी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। वहीं विकास के नाम पर कुछ दिखाई नहीं देता और विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले ही हो रहे हैं। तिगांव क्षेत्र में जहां सडकों का बुरा हाल है वहीं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले में जितनी भी विकास योजनाएं दिख रही है वह सब कांग्रेस सरकार की ही दैन है। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र में समानता से विकास और रोजगार की रफ्तार बढाई जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी रोहित आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत तिगांव के सांई नगर, घुडासन, अंबेडकर नगर भुपानी, पल्ला थाना, सेहतपुर, अगवानपुर, इस्माईलपुर व बसंतपुर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। सभाओं में भारी संख्या में मौजूद लोगों ने जहां रोहित नागर को फूलमालाओं से स्वागत कर अपने समर्थन का ऐलान किया वहीं उन्हें इलाके के सम्मान रूपी पगडी भी बांधी गई। इस दौरान जगह-जगह जेसीबी लगाकर उनके ऊपर पुष्पवर्षा कर विजयी आर्शीवाद भी दिया।

भारी भीड से उत्साहित हो लोगों की होंसलाअफजाही करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने कहा कि लोगों के जोश से साफ है कि तिगांव की जनता में कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जिससे विपक्षी निराश व हताश हंै। भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं। जनता इनके जुमलों को अच्छी तरह जान चुकी है और जनता बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए तिगांव क्षेत्र विकास के पथ पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में तिगांव क्षेत्र को दिशाहीन किया है। जुमलेबाजी की इस सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है। ऐसे में अब वक्त आ गया कि इन जम्लेबाज भाजपाईयों को अपनी वोट की ताकत से अपनी शक्ति का परिचय कराकर कांग्रेस के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर तिगांव क्षेत्र की हरियाणा में अलग पहचान कायम करें। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से लोगों का आर्शीवाद उनके प्रति बढ़ता जा रहा है उससे साफ है कि इस बार तिगांव क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की बडी जीत होगी और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही तिगांव क्षेत्र को विकास की नई-नई सौगातें दी जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!