कृषि भूमि पर ट्यूबवेल लगाने पर फरौती मांगने के मामले में पुलिस चौकी मांगर ने 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद : 16 फरवरी को विनोद कुमार वासी गांव देवली नई दिल्ली ने पुलिस चौकी मांगर में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने 2 वर्ष पहले गांव मांगर में 7 कनाल जमीन खरीदी थी। 15 फरवरी को शिकायतकर्ता कृषि के लिए जमीन पर पानी के लिए बोर कराने के लिए आया था, तभी उसके खेत में एक स्वीफट कार में 4 लडके आए और लेबर के पीछे ईंट लेकर मारने के लिए दौड़े और उसके साथ मारपीट की। जिनसे बात करने पर उनके नाम श्याम सिहं, अमित, चमन व दीपक निवासी गांव मांगर पता चला। जिन्होने कहा कि मांगर गांव में बोरवेल या चिनाई का काम करने के लिए पैसे देने होते है। उन्होंने शिकायतकर्ता से 1,00,000/-रु की डिमांड की तथा जबरन 30000/-रु PTM कराए तथा बाकी के पैसे 16 फरवरी को देने के लिए कहा। जिस शिकायत पर थाना धौज में मामला दर्ज किया गया है।

मामले में कार्रवाई करते हुए मांगर पुलिस टीम ने चारों आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में श्याम (40), दीपक (27), अमित (35) और चमन(36) का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी गांव मांगर के रहने वाले है।

आरोपियो से वारदात में प्रयोग गाडी व फोन बरामद कर लिया गया है। जिन्होंने हवाबाजी कर फरौती मांगी थी। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!