पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने कंपनी से लोहा चोरी के मामले में कबाड़ी सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1260 किलोग्राम लोहा बरामद

फरीदाबाद ; पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सेक्टर 8 की टीम ने कंपनी से लोहा चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजय कुमार, बृजेश कुमार तथा शाहरुख का नाम शामिल है। दिनांक 26 सितंबर को सेक्टर 8 थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें आरोपी बृजेश और विजय ने कंपनी के चौकीदार के साथ मिलकर एक कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कंपनी से लोहे की रोड़ चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बृजेश को 28 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया और उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर साथी आरोपी विजय तथा कबाड़ी शाहरुख को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी का सामान कबाड़ी शाहरुख को बेचा था जिससे पुलिस ने 1260 किलोग्राम लोहा बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि बृजेश ठेकेदार है जो कंपनी के लिए चौकीदार उपलब्ध करवाता है। आरोपी विजय पहले उसी कंपनी में काम करता था लेकिन चोरी कि किसी वारदात के चलते उसे 2 महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया। आरोपियों ने मौका देखकर कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं कंपनी के चौकीदार की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!