बल्लबगढ़ में आयोजित शिवपुराण कथा में लगी ड्युटी के दौरान पुलिसकर्मी को मिला फोन, मालिक को लौटाकर दी खुशी
फरीदाबाद : बता दे कि 03 से 08 नवम्बर तक बल्लबगढ़ के सेक्टर-66 में एक शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें फरीदाबाद व अन्य स्थानों से श्रद्धालु हिस्सा लेने के लिए आए थे। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल IPS, के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई थी।
पुलिस आयुक्त कार्यालय की DSRAF रिजर्व में तैनात सिपाही अशोक कुमार पांडाल में अपनी ड्यूटी पर तैनात था जिससे एक फोन लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। फोन में कोई लॉक नही लगा था। फोन की कॉल हिस्ट्ररी से एक नम्बर से बात करने पर पता चला कि फोन उत्तम नगर दिल्ली में रहने वाली एक महिला का है, जिनके द्वारा सतीश निवासी सुभाष कॉलोनी को फोन लेने के लिए भेजा, जो की महिला का भाई है, जिसको पुलिसकर्मी के द्वारा सेक्टर-30 पुलिस लाईन में फोन लौटाया। इस प्रकार फोन लौटाकर पुलिसकर्मी ने सराहनीय कार्य किया है। फोन पाकर फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।