मंदिर सेवा शक्ति दल एवं नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में शनि देव की चौकी एवं भण्डारे का किया गया आयोजन
फरीदाबाद : मंदिर सेवा शक्ति दल एवं नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में नेहरू ग्राउण्ड में शनि देव की चौकी एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंदिर सेवा शक्ति दल के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, अमित अरोड़ा, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा व एडवोकेट संदीप सेठी द्वारा करवाया गया।
इस मौके पर चौकी का शुभारंभ जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री मुथरेजा ने कहा कि मंदिर सेवा शक्ति दल एवं नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट प्रत्येक शनिवार को भण्डारे का आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि शनिदेव के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। मंदिर के सामने भक्त शनि शीला पर सरसों का तेल चढ़ा अपने सभी दुख-दर्दों को दूर करते है। इसलिए वह दोनों ही समितियों का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने शनिदेव की चौकी की जिसमें मुझे आने का सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर विक्रम भाटिया, समाजसेवी अरूण मिश्रा, एडवोकेट दीपक गेरा, सतीश कटारिया, संजीव कुशवाहा, हंसराज नागर, हरेन्द्र, सोनू, तरूण सहित अन्य शनि भक्त मौजूद रहे।