Signature Global को जीआरईएसबी डेब्यू में ईएसजी प्रतिबद्धता के लिए सम्मान; लीडरशिप एवं गवर्नेंस में पूरे अंक प्राप्त

नई दिल्ली : भारत के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने ग्लोबल रियल एस्टेट सस्टेनेबिलिटी बेंचमार्क (जीआरईएसबी) में अपने डेब्यू के साथ 84 अंकों का उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया है। यह उपलब्धि कंपनी को विश्वभर के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले प्रथम बार भाग लेने वालों में शामिल करती है और इसकी सस्टेनेबिलिटी एवं जिम्मेदार विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सिग्नेचर ग्लोबल ने लीडरशिप एवं गवर्नेंस श्रेणी में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से परिभाषित ESG भूमिकाएँ और उद्देश्य शामिल हैं। साथ ही, कंपनी ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स में जिम्मेदार संचालन सुनिश्चित करने हेतु व्यापक पर्यावरणीय और सामाजिक नीतियाँ भी लागू की हैं।

कंपनी अपने पर्यावरणीय और सामाजिक खुलासों को संरचित और विस्तारित करने के लिए ग्लोबल रिपोर्टिंग इनिशिएटिव (जीआरआई) फ्रेमवर्क का उपयोग करती है, जिससे पारदर्शिता और वैश्विक मानकों के साथ सामंजस्य सुनिश्चित होता है। सस्टेनेबिलिटी कंपनी के डिज़ाइन, सामग्री, सामुदायिक पहलों और ठेकेदारों की प्रथाओं में गहराई से निहित है, जिससे ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित होता है — यह सिग्नेचर ग्लोबल की एक जिम्मेदार और लचीले भविष्य के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

सिग्नेचर ग्लोबल सतत विकास और जिम्मेदार रियल एस्टेट प्रथाओं में नए मानक स्थापित करना जारी रखे हुए है। हाल ही में कंपनी को कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें 17वें रियल्टी+ कॉन्क्लेव एंड एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में ‘सस्टेनेबल बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’, सिग्नेचर ग्लोबल टाइटेनियम SPR प्रोजेक्ट के लिए ‘मोस्ट एनवायरनमेंट-फ्रेंडली रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट’ और द इकनॉमिक टाइम्स रियल एस्टेट अवार्ड्स में ‘एनवायरनमेंट-फ्रेंडली रेजिडेंशियल’ श्रेणी में सिग्नेचर ग्लोबल पार्क को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सिग्नेचर ग्लोबल टाइटेनियम SPR ने प्रॉपर्टीगुरु एशिया प्रॉपर्टी अवॉर्ड्स 2024 में ‘बेस्ट ग्रीन डेवलपमेंट (इंडिया)’ का खिताब भी जीता, जो ब्रांड की सस्टेनेबिलिटी, नवाचार और वैश्विक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

अपने विचार साझा करते हुए श्री प्रदीप अग्रवाल, संस्थापक एवं चेयरमैन, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने कहा, “सस्टेनेबिलिटी और जिम्मेदार विकास के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को मान्यता मिलना हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है। डिज़ाइन और सामग्री से लेकर सामुदायिक पहलों और परिचालन प्रक्रियाओं तक, सिग्नेचर ग्लोबल में हम हर कदम पर ईएसजी सिद्धांतों को अपनाने का प्रयास करते हैं। यह सम्मान हमें निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करने और ऐसे प्रोजेक्ट्स प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है जो उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ पर्यावरणीय और सामाजिक रूप से भी जिम्मेदार हों।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!