खेलों से होता है मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास : अमित भड़ाना

फरीदाबाद (मनीष शर्मा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ‘खेलों भारत गतिविधि’ नगर खेल कुंभ के माध्यम से फुटबाल, प्रतियोगिता का आयोजन फरीदाबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 49 में हुआ, मुख्य अतिथि समाजसेवी अमित भड़ाना ने अपने संबोधन में कहा खेलों से होता है मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास एबीवीपी के आयाम ‘खेलों भारत’ द्वारा इस तरह का आयोजन निश्चित ही बच्चों के लिए प्रोत्साहन है। आज बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी अव्वल रहकर देश विदेश में भारत का परचम लहरा रहे हैं, और बेहतरीन प्रशासनिक पदों को भी सुशोभित कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हीरालाल जी ने कहा इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए, एबीवीपी के ‘खोलो भारत’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए धन्यवाद के पात्र हैं। नगर अध्यक्ष अनुज चौहान ने कहा की बढ़ते दौर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं का बेहतर मंच है, इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे खुद को परख कर पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में प्रतियोगिताओं हेतु तैयार होते हैं।
खेलों भारत जिला प्रमुख जगदीश चंदीला ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलों भारत का लक्ष्य आगामी 2035 तक हर खेल के क्षेत्र में भारत के खिलाड़ियों कि बेहतर प्रदर्शन का है, नगर खेल कुंभ का आयोजन निश्चित ही बेहतर खिलाड़ी तैयार करने का अवसर प्रदान कर रही है, इस अवसर पर सभी अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित कर होंसला बढ़ाया, इस अवसर पर विभाग संयोजक फरीदाबाद दीपक भारद्वाज, प्रांत संयोजक सोशल मीडिया रवि पाण्डेय, कोच जितेन्द्र जी, चिराग जी, नगर मंत्री युधिष्ठिर, ऋषभ भड़ाना, पवन, देव वशिष्ठ समेत अनेक प्रतिभागी एवं दर्शक उपस्थित रहे।