डीपीएस ग्रेफा के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने खेला मैत्री मैच, अभिभावकों की टीम रही विजेता
फरीदाबाद : टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के जश्र के रूप में डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में विशेष रूप स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा व एचएम रितु जैन व संजना महाजन उपस्थित रहीं। मैच की शुरुआत में डीपीएस के विद्यार्थियों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में कुल 69 रन बनाएं। वहीं अभिभावकों की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 70 रन बनाकर मैच जीता। मैच के दौरान कई बार रोमांच की स्थिति बनी।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने अभिभावकों व विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। वहीं विजेता अभिभावकों की टीम ने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में विद्यार्थियों के साथ खेला गया यह मैत्री क्रिकेट मैच उनके लिए एक यादगार अनुभव रहेगा और उन्होंने इसके लिए डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो. वीसी रोहित जैन व स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।