जे. सी. बोस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने मतदाता शपथ ली

फरीदाबाद, 19 सितम्बर : लोकतांत्रिक चुनावी भागीदारी के प्रति अपना विश्वास और प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए, जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने आज देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने तथा चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के लिए ‘मतदाता शपथ’ ली। उन्होंने 5 अक्तूबर, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी संकल्प लिया।
‘मतदाता शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी (चुनाव गतिविधि) प्रो. वासदेव मल्होत्रा द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय और एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया। इस दौरान 200 से अधिक विद्यार्थियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। मतदाता शपथ कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मनीष वशिष्ठ, के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। ‘मतदाता शपथ’ कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय की पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है।
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने निर्वाचन साक्षरता के लिए की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि युवा पीढ़ी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और मतदान के अधिकार के महत्व को समझती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र निर्माण की गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह समग्र रूप से समाज और राष्ट्र के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर पढ़ी गई मतदाता प्रतिज्ञा इस प्रकार थीः ‘‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 5 अक्तूबर (विधानसभा चुनाव-2024) को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ तथा अपने परिचितों एवं आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगें।