टेकचंद नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट के सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त

फरीदाबाद : श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.), महावीर नगर, ओल्ड फरीदाबाद की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यों अनिल गुप्ता महासचिव, सतपाल चौधरी, चरण सिंह सैनी – प्रधान आरडब्ल्यूए महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद, योगेश चावला जनरल सेक्रेटरी आरडब्ल्यूए, कृष्णदत्त शर्मा, अनिल वर्मा, किशन शर्मा, सोनू शर्मा, धर्मवीर चौधरी, कमल नन्द्राजोग, राजेश तनेजा, पं. शिवराम शर्मा, प्रेमवीर, पिंटू सैनी, धीरज वधवा, बोधराज, विक्की मल्होत्रा, पं. राजीव शास्त्री, प्रेमवीर सिंह व राजेश तनेजा आदि ने भाग लिया तथा मंदिर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

मंदिर के प्रधान मूलराज नन्द्राजोग का गत 19 मार्च को स्वर्गवास हो जाने से यह पद खाली था। इस पद को भरने के लिए मीटिंग में सदस्यों द्वारा मंदिर ट्रस्ट के नए प्रधान का सर्वसम्मति से चयन करते हुए टेकचंद नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान को श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट का नया प्रधान नियुक्त किया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान टेकचंद नन्द्राजोग उर्फ टोनी पहलवान ने अपनी नियुक्ति पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया कि वे सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और कमेटी सदस्यों को शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वे मंदिर के निर्माण कार्यों व सौंदर्यीकरण के लिए सक्रियता से जुटे रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!