हवाबाजी के लिए आरोपी खरीदकर लाया देसी कट्टा, अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद : शहर में अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के लिए पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शाहीन पाशी है जो गांधी कॉलोनी का रहने वाला है जिसे अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सराय ख्वाजा थानाक्षेत्र से अवैध हथियार सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी देसी कट्टा को संगम विहार दिल्ली से किसी अन्जान व्यक्ति से हवाबाजी के लिए खरीदकर लाया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शस्त्र अधिनियम, शराब तस्करी, जुआ, चोरी इत्यादि के चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।