शहर की हालत बिगड़ती गई, भाजपा भ्रष्टाचार करती रही : नीरज शर्मा

विकास के पैसे से अपना घर भरा, इसलिए शहर हुआ बदहाल

टैक्स वसूली में भाजपा आगे, सुविधाएं देने में पीछे

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने किया तूफानी दौरा

फरीदाबाद : भाजपा ने आमजन से टैक्स वसूली में कोई कसर नहीं छोड़ी। किन्तु विकास करने से पीछे हट गई। जिससे आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ा। भाजपा ने विकास के पैसों से केवल अपना घर भरा। नतीजतन शहर की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती रही और लोग परेशान होते रहे। ये कहना है एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का। वह तूफानी दौरे के तहत कृष्णा काॅलोनी, संजय एनक्लेव चाचा चौक, जीवन नगर, प्रतापगढ़, पाली, संजय काॅलोनी सहित दर्जनभर से अधिक स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे।

एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि दस साल लगातार पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भाजपा के रहे। जिन्होंने एनआईटी की जनता से भेदभाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के लोग आम लोगों से टैक्स वसूल कर केवल अपना घर भरने में ही व्यस्त रहे। जनता की दुख-तकलीफ से इनका कोई सरोकार नहीं रहा। जिसकी वजह से कांगेस के कार्यकाल में हुए कामों की ये रिपेयरिंग भी नहीं करा सके। जिसके कारण एनआईटी विधानसभा में सीवर जाम और पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आम जनता के टैक्स के पैसे से विकास करने की बजाय घोटाला करने लगे। आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में 200 करोड़ घोटाले मामले में हर हाल में रुपयों की रिकवरी कराऊंगा। ताकि टैक्स का पैसा विकास कार्यों पर खर्च किया जा सके।

कांग्रेस सरकार को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य बाबा (स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा) के समय हुए थे। अब एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है। जिसके बाद विकास का एक नया दौर शुरु होगा। एनआईटी विधानसभा की काॅलोनियों में सीवरेज व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने पर विशेष फोकस रहेगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। ताकि हर परिवार सशक्त व आत्मनिर्भर बने।

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने संकल्प पत्र पर कायम रहेगी। जिसके तहत प्रदेश में महिलाओं को मजबूत करने के लिए हर महीने 2 हजार रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए 6 हजार रुपए बुढ़ापा, दिव्यांग व विधवा पेंशन दी जाएगी। इसके साथ-साथ पुरानी पेंशन कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए बहाल की जाएगी एंव प्रदेश के युवाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 लाख नौकरियों की पक्की भर्तियां की जाएंगी। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सीवर की टनल सिस्टम की बड़ी सीवर लाइन डाली जाएगी। जिसके बाद सीवर जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

इस मौके पर लेखराज, बाबा बेरी, गौरव, वेदपाल सरपंच, प्रवीण भड़ाना, विक्रम भड़ाना, पवन भड़ाना, ध्रुव भड़ाना, भोपाल, मनीष, गुरुदत्त, जीतू, साजिद, प्रह्लाद, नावेद, माधव, वीरेन्द्र डागर, इन्द्रजीत, रमेश भारद्वाज, एसपी शर्मा, बब्लू कौशिक, रत्न पाल, संतोष जयसवाल, सतीश दूबे, महेन्द्र चक्रवर्ती, नरेश चौहान, रमाकांत, विकास बैंसला, वीर बहादुर, संजीव चौहान, रामकुमार राठौर, नरेश चौहान, तेजपाल सिंह, कासिम खान, अशोक, जगबीर, राजमल बघेल, कृष्ण कुमार डागर, सत्यवीर भारद्वाज, मास्टर गंगा प्रसाद, धर्मेन्द्र डागर, सुरेन्द्र डागर, भोला बघेल, मुकेश वत्स, सुमेर सिंह, सुखवीर, सतीश शर्मा, रविन्द्र डागर, आशीष सिसौदिया, मनमोहन, राकेश वर्मा, अनिल शर्मा, एजाज खान, पंकज शर्मा, पूनम, वशिष्ठ पंडित, सुशील पांचाल, सुशील पांडे, बाला, सुमन, धर्मेन्द्र, रमेश भारद्वाज, लालचंद जिन्दल, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, अशोक गोयल, प्रदीप राणा, हीरा लाल, माधव पंडित, हरिओम शर्मा, रामकिशन, लाला ठेकेदार, अजीत, सांवरिया ठेकेदार, दया किशन, बृजमोहन शर्मा, जगदीश बैंसला, इदरीस आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!