पृथला के लोगों का जोश बता रहा कांग्रेस जीतेगी : रघुबीर तेवतिया
पृथला क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को चुनावी सभाओं में मिला जोरदार समर्थन, जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
पृथला, 28 सितंबर। पृथला विधसानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया ने अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत जोरदार दस्तक दी। उनका जहां आधा दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं में जोरदार स्वागत किया गया वहीं जहां-जहां से उनका काफिला गुजरा वहां-वहां रोड पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर व मिठाई खिलाकर अपने खुले समर्थन का ऐलान भी किया। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत कबूलपुर से की उसके उपरांत लधियापुर, जकोपुर, बीजोपुर, फिरोजपुर कलां व सरुरपुर में आयोजित चुनावी सभाओं में पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।
लोगों के मिले अपार समर्थन से गदगद पृथला क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों की भारी संख्या और जोश बता रहा है कि पिछले दस साल में पृथला क्षेत्र में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है तथा जाति-धर्म व वर्ग विशेष के नाम पर आपकी भावनाओं के साथ खेला गया गया है, लेकिन अब समय आ गया है कि इनके भ्रष्टाचार और अहंकार को वोट की ताकत से तोडने का। क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बडा हथियार है इसलिए एकजुट हो इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को उखाडकर फेंकें, ताकि लोगों के जीवन में फिर से खुशहाली आ सके। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल निकली है और पृथला क्षेत्र में तो एक करहै से कांग्रेस के पक्ष में आंधी का रूप ले लिया है उससे दूसरी पार्टियां निराश व हताश हंै। क्योंकि अब मोदी के नाम से भी वोट नहीं मिल रहे हैं, वजह ये है कि यह चुनाव भ्रष्टाचार और ईमानदारी व रोजगार तथा विकास पर आकर खडा हो गया है और आप ईमानदारी को चुन रहे हैं, जिसकी आवाज समूचे प्रदेश में जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ही पृथला क्षेत्र का भला कर सकती है। क्योंकि जनता भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणाली से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रहे पिछले दस साल से सत्ता में रहे नेताओं के पास सिवाय जुम्लों के गिनवाने के लिए एक भी काम नहीं है। ना ही उसके पास भविष्य के लिए कोई रोडमैप है। जबकि मैं पूर्व में विधायक काल में किए गए अपने विकास कार्यों और कांग्रेस के घोषणापत्र के नाम पर वोट मांग रहा हूं। इसलिए आप मुझे अपना आर्शीवाद दें मैं आपको विश्वास दिलातू हूं कि पृथला क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ भाईचारा बढाकर ईमानदारी की मिशाल पेश करूंंगा वहीं बेराजगारी पर चोट मारते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।