वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी से सीएनजी ऑटो बरामद
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित पलवल के पहाड़ी गांव का रहने वाला है जो फिलहाल संजय कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से चोरी के ऑटो के साथ समयपुर चुंगी से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ऑटो को मुल्ला होटल के पास मार्केट से चोरी किया था। ऑटो का मालिक ऑटो स्टार्ट छोड़कर दुकान पर गया था तो आरोपी मौका पाकर ऑटो लेकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और एनडीपीएस के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।