अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने दो भाईयों को अवैध हथियारों सहित दबोचा, दोनों पर चोरी के दर्जनों मामले है दर्ज
आकाश से तीन मोटरसाइकिल बरामद तथा पवन से चार मामलों में 75000/-रु नगद बरामद

फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 टीम ने दो भाईयों को अवैध हथियार सहित अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 मार्च को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम को गुप्त सूत्रों से आकाश वासी गांव दुधौला पलवल के पास अवैध हथियार होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने आकाश को IMT एरिया से देसी कट्टा सहित काबू किया गया। जिस संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया।
आरोपी आकाश से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी कट्टे को अलीगढ़ में किसी व्यक्ति से 5000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी से वाहन चोरी के 3 मामले का खुलासा हुआ है। जिसपर अपराध शाखा की टीम ने आरोपी की निशान देही पर 3 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिनके संबंध में थाना सदर बल्लबगढ़, BPTP व सेक्टर-8 में मामले दर्ज है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पलवल व फरीदाबाद में 25 मामले चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में पता चला की उसका भाई भी उसके साथ अलीगढ़ से देसी कट्टा खरीद कर लाया था।
जिसकी सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने 13 मार्च को आरोपी पवन वासी गांव दुधौला पलवल को बल्लबगढ बस स्टैण्ड से काबू किया है। जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार से संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
पवन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई आकाश के साथ अलीगढ़ से किसी अंजान व्यक्ति से 5000/-रु में देशी कट्टा खरीद कर लाया था। वह चोरी का सामान आगे बेचता है। उसके द्वारा उदयबीर और अरुण से चोरी के पशु खरीदे थे। जिनको आगे उसने मुनाफे पर बेच दिया था। आरोपी से तीन मामलों में 75000/-रु नगद बरामद किए गए है। जिनके संबंध में थाना धोज, सदर बल्लबगढ, सेक्टर-58 पशु चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी की पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ है कि उसने एक स्नैचिंग की चैन को खरीदा था जिसको आगे मुनाफे पर बेच दिया जो पैसे उसने खर्च कर दिए। चैन स्नैचिंग के संबंध में थाना SGM नगर में मामल दर्ज है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी आकाश पर पलवल व फरीदाबाद में 12 मामले चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है।
दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।