पुलिस चौकी सेक्टर-15ए की टीम ने सेक्टर-15ए एरिया में RWA के लोगो को नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड, डायल 112 के बारे में जानकारी देकर किया जागरुक

फरीदाबाद 06 जनवरी : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन व स्कूल के छात्रों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस चौकी सेक्टर-15ए की टीम ने सेक्टर-15ए एरिया में लोगो को नशे के दुष्परिणाम, साइबर फ्रॉड, डायल 112 के बार में जनाकारी देकर लोगो को जागरुक किया है।

पुलिस टीम ने लोगो को नशे से होने वाले नुकसान बारे में विस्तार से लोगों को समझाया कि नशा कैसे उनके व परिवार के लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकता है। फरीदाबाद पुलिस शहर को नशा से मुक्त करने का संकल्प ले चुकी है कि नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें साथ ही नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है तो फरीदाबाद पुलिस नशा मुक्ति केंद्र व डाक्टरों की मदद से नशा छुडवाने में भी पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैल्प लाईन नंबर 9050891508 व पुलिस कंट्रोल रूम नं. 999915000 पर सूचित करें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

साइबर फ्रॉड की भी जानकारी दी। जिसमें लोगो को बताया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!