देशी पिस्टल रखने व उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच उंचा गांव की कार्रवाई

फरीदाबाद : अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने के मामले में आरोपी विशाल गर्ग(24) व विष्णु(21) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 03 नवंबर को क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने विशाल गर्ग वासी बल्लभगढ फरीदाबाद को बाईपास सेक्टर-2 एरिया से काबू कर एक देशी पिस्टल बरामद किया है। जिससे पूछताछ में बताया कि वह देशी पिस्टल अपने दोस्त विष्णु(21) वासी मेवला महाराजपुर फरीदाबाद से अपनी बहन की शादी में फायरिंग करने के लेकर लाया था। जिसके खिलाफ थाना शहर बल्ल्भगढ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसके उपरांत क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए विष्णु वासी मेवला महाराजपुर को आरोपी विशाल गर्ग की निशानदेही पर IMT बुखारपुर रोड गिरफ्तार किया। जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया।



