भाजपा के भ्रष्टाचार को भगाने के लिए तिगांव में कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान : रोहित नागर

तिगांव, 29 सितंबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवाद रोहित नागर ने तिगांव क्षेत्र के गाव व कॉलोनियों में जोरदार दस्तक दी। उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत जसाना गांव से की उसके उपरांत कबूलपुर, शाहबाद, अमीपुर, टीकावली, ददसिया, तिगांव, खेडी, बसंतपुर, एतमादपुर, विनय नगर, टीूट कॉलोनी, चौहान कॉलोनी व सेक्टर 29 आदि एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं में जोरदार स्वागत किया गया। उनका काफिला जहां-जहां से भी निकला लोगों ने सडकों पर आकर उनका पुष्पवर्षा कर व मिठाई खिलाकर अपने खुले समर्थन का ऐलान भी किया वहीं चुनावी सभाओं में पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी यशपाल नागर भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।

लोगों के मिले अपार समर्थन से गदगद कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों की भारी संख्या और जोश बता रहा है कि पिछले दस साल में तिगांव क्षेत्र में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है तथा जाति-धर्म व वर्ग विशेष के नाम पर आपकी भावनाओं के साथ खेला गया गया है लेकिन अब समय आ गया है कि इनके भ्रष्टाचार और अहंकार को वोट की ताकत से तोडने का। क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बडा हथियार है इसलिए एकजुट हो इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को उखाडकर फेंकें, ताकि लोगों के जीवन में फिर से खुशहाली आ सके। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से तिगांव क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल निकली है उससे बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशी निराश व हताश हंै। क्योंकि अब यहां ओझे हथकंडों से वोट नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणाली से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रही भाजपा के पास सिवाय जुम्लों के गिनवाने के लिए एक भी काम नहीं है। ना ही उसके पास भविष्य के लिए कोई रोडमैप है। जबकि कांग्रेस अपने विकास कार्यों और घोषणापत्र के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाएं मैं तिगांव क्षेत्र के नागरिकों के विकास व रोजगार के सपनों को पूरा करूंगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!