मतदान जागरूकता रैली – जेआरसी सराय ख्वाजा ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

सराय ख्वाजा मैन मार्केट और कॉलोनी में मतदान जागरूकता रैली ।

फरीदाबाद : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम यादव के निर्देशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने प्राचार्य एवं तिगांव विधान सभा के ए ई आर ओ स्वीप रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में सराय ख्वाजा की मैन मार्केट और कॉलोनियों में मतदान जागरुकता रैली निकाल कर जन साधारण को आने वाली 5 अक्टूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज जागरूकता रैली में जेआरसी, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के 80 से अधिक सदस्यों और अध्यापकों ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद के मैन मार्केट और विद्यालय के समीपवर्ती कॉलोनियों में पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियां पर जैसे माय वोट माय राइट, मेरा वोट मेरा अधिकार, पावर ऑफ वोट, आप का वोट आप की ताकत, पांच अक्टूबर भूल मत जाना मतदान करने अवश्य आना, वयस्क हों या हों जवान, अवश्य करना मतदान आदि स्लोगन गा गा कर प्रत्येक आने जाने वाले जनों को और वहां से गुजरने वाले प्रत्येक नागरिक को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस से पूर्व प्रत्येक छात्र छात्रा ने स्लोगन लिखी पट्टिका से सराय ख्वाजा फरीदाबाद की कॉलोनियों में रहने वाले स्त्रियों, पुरुषों एवम प्रत्येक व्यक्ति से पांच अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान के लिए अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए प्रेरित किया। चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधान सभा के चुनावों में इस बार दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं कि वे सभी मतदाता बूथ पर आकर मतदान करें।

जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नए वोटर्स को एवम अन्य सभी वोटर्स को पांच अक्टूबर को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं बी एल ओ डोर टू डोर जा कर वोटर्स को बता रहे हैं कि आप सभी ने निष्पक्ष और तटस्थता से कार्य करने वाली सरकार का चुनाव करना हैं। जागरूकता रैली में 80 से भी अधिक जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्र और छात्राएं, प्राध्यापिका दीपांजलि, सुशीला बैनीवाल, गीता, अनिल और प्राध्यापक पवन कौशिक सहित अन्य प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनचंदा ने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि वे भी अपने पारिवारिक जनों, संबंधियों तथा मित्र जनों को आगामी विधानसभा में विश्व के सब से बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए अपना उत्तरदायित्व समझते हुए निष्पक्ष सरकार के चुनाव के लिए अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करते हुए विश्व के सब से बड़े लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएं और लोकतंत्र के सब से बड़े और महत्वपूर्ण महोत्सव में मतदान अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!