रोजगार लाऊंगा, टाॅय सिटी बनाऊंगा: नीरज शर्मा
कुरैशीपुर की मौजिज सरदारी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन का किया ऐलान
रोजगार देकर हर घर को सशक्त बनाना मेरा लक्ष्य
हुड्डा सरकार में फिर घुमेगा विकास का पहिया
कांग्रेस सरकार में धड़ाधड़ पास होंगी एनआईटी के विकास की फाइलें
फरीदाबाद : प्रदेश में कांग्रेस सरकार आ रही है। मुझे चंडीगढ़ पहुंचा दो, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के रोजगार का ऐसा नेटवर्क बना दूंगा कि कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। यह बात एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहीं। वह ताबड़तोड़ दौरे के तहत कुरैशीपुर, खोरी, सिरोही, टीकरी खेड़ा, धौज, फतेहपुर तगा, मादलपुर, जवाहर कॉलोनी, संजय काॅलोनी सहित दो दर्जन से अधिक जनसभाओं में पहुंचे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का ढोल-नगाड़ों के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए टाॅय सिटी (खिलौना उद्योग) बनाएंगे। जिससे आस-पास के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। टाॅय इंडस्ट्री के लिए उन्होंने जमीन भी देख रखी है। केवल 8 तारीख का इंतजार है। जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी। तथा हम एनआईटी के विकास के लिए धड़ाधड़ फाइलें पास कराएंगे। उन्होंने कहा कि टाॅय इंडस्ट्री से न केवल युवकों को बल्कि महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। उनका सपना है कि हर घर को रोजगार मिले। जिससे हर घर सशक्त बने।
एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इनकी सरकार में भी उन्होंने रोजगार के अवसर पैदा करने की बहुत कोशिश की। लेकिन भाजपा सरकार की नीयत यह रही ही नहीं। उनका काम तो युवाओं को कच्ची नौकरी देकर बरगलाने का है। ठीक इसी तरह कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर में नौकरी के नाम पर पैसों का खुला खेल चलता रहा। जहां रूपयों की बरामदगी भी हुई। भाजपा की नीयत और नीति विकास की कभी थी ही नहीं। ये लोग युवाओं को सरकारी नौकरी तो दे नहीं पाए। तथा प्राईवेट सेक्टर में भी नौकरी के अवसर पैदा करने में विफल रहे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केवल फरीदाबाद में इंडस्ट्रियल प्लाट की खरीद-फरोख्त में लिप्त रहे। हरियाणा की उम्मीद केवल चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से ही है। उन्होंने कहा कि बदरपुर का पुल, आईएमटी व मैट्रो को फरीदाबाद लाने सहित विकास के लिए अनेक काम हुड्डा सरकार में ही हुए। एनआईटी विधानसभा में अब तक जो भी विकास कार्य हुए हैं। वह केवल कांग्रेस की सरकार में हुए हैं। अब फिर से कांग्रेस की सरकार आ रही है, ऐसे में किसी के बहकावे में न आएं। तथा वोट काटने वालों से सावधान रहें।
इस मौके पर अरशद मेम्बर, हसन मोहम्मद, खलील, काले उर्फ मुबारिक, हाजी सहाबुद्दीन, गफ्फार खान, साहिल, देवेन्द्र, जावेद पटवारी, शाहीद, मुस्तकीम, जुलफी नम्बरदार, हासीम इमरान, ऋषि चौधरी, बंटी मोनू, पंकज, फतेह, रविन्द्र, राकेश अग्रवाल, नवीन कौशिक, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।