यूथ रेड क्रॉस स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने मानव रचना विश्वविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस स्वयंसेवकों के लिए नशा मुक्ति अभियान और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और उन्हें फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, अवैध नशा बेचने वालों की सूचना हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 90508 91508 पर देने के लिए जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने का महत्व समझाया गया। इसके साथ ही, सभी को नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया गया।

अंत में, स्वयंसेवकों ने नशे से दूर रहने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और फरीदाबाद को नशा मुक्त एवं सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया।

फरीदाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इस मुहिम में शामिल होकर समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!