फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को दबोचा

- 6 महीने पहले चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच एनआईटी ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने धौज गांव के रहने वाले कादिर उर्फ कद्दू को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने थाना सेक्टर 58 एरिया में दिनांक 22 जून 2020 को एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी तभी से फरार चल रहा था।
प्रभारी क्राइम ब्रांच एनआईटी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से उपरोक्त वारदात सुलझाते हुए आरोपी से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।