गांव धौज में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “नशा मुक्ति अभियान” के तहत 400 से अधिक लोगों को किया गया जागरूक

मादक पदार्थ बारे सूचना देने के संबंध में MANAS हेल्प लाइन नम्बर 1933 के बारे में दी जानकारी

faridabad : पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेन्द्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “नशा मुक्ति अभियान” के अंतर्गत गांव धौज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। थाना प्रबंधक धौज, निरीक्षक नरेश ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर बीमारी है, जिससे व्यक्ति, परिवार और समाज सभी प्रभावित होते हैं। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को मादक पदार्थ बेचने के संबंध में सूचना देने के लिये MANAS हेल्प लाइन नम्बर 1933 के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विडियो वैन के माध्यम से 400 से अधिक लोगों को नशा मुक्ति से संबंधित शैक्षणिक वीडियो दिखाए गए। कार्यक्रम के उपरांत टीम द्वारा गांव धौज में डोर-टू-डोर सर्वे कर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद पुलिस के “सेवा, सुरक्षा और सहयोग” के सिद्धांत को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!