आखिर वह पैदल कितनी देर पीछा कर पाता !

सोनीपत ! नेशनल हाईवे नंबर 1 पर जुरासिक पार्क के सामने से एक महिला को कैंटर में सवार 3 युवकों ने किडनैप कर लिया। वारदात उस वक्त की है, जब मुरथल में खाना खाने आया दंपति बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर उसे घसीटते हुए हाईवे पर पैदल चल रहा था। अपहरण के बाद कैंटर में बदमाश महिला के साथ बारी-बारी से गलत काम करते रहे और उसका पति, जिसकी आंखों के सामने अपहरण किया, पीछा करता रहा। आखिर वह पैदल कितनी देर पीछा कर पाता। कैंटर को भगा ले गए बदमाश बाद में महिला को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। पता चलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है।

दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उनका परिवार जीटी रोड कुंडली की एक सोसायटी में रहता है। रात वह अपने पति के साथ मुरथल खाना खाने के लिए गई थी। वापस लौटने लगे तो अचानक उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। दोनाें सड़क पर पैदल ही चल रहे थे। पति उससे कुछ कदम दूर था, इसी बीच एक कैंटर आकर रुका और उसमें सवार तीन युवकों ने उसे उठा लिया। उसने शोर मचाया तो पति बचाव के लिए दौड़ा, लेकिन आरोपियों ने केंटर को तेज स्पीड में दौड़ा दिया। उन्होंने बहालगढ़ के पास पहुंचकर केंटर को रोक दिया और तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी अपने आप को विजय, सोनू व सुमेर के नाम से बुला रहे थे। वाो गैंगरेप करने के बाद महिला को सड़क पर उतारकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि महिला ने पुलिस को जैसे ही वारदात के बारे में बताया तो पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने तुरंत टीम तैयार कर बहालगढ़ की तरफ रवाना की। जींद जिले के शीला खेड़ी निवासी एक आरोपी विजय उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी व कैटर को बरामद करने का प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!