आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किए
हरियाणा। आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए 22 व्यक्तियों को उम्मीदवार घोषित किया। जिसमें योगेश्वर शर्मा पंचकुला, अंशुल कुमार अग्रवाल अंबाला सिटी, गुरुदेव सिंह सूरा लाडवा, अनूप संधू असंध, राजकुमार पहल जुलन, लक्ष्य गर्ग फतेहाबाद, मंजीत रंगा उकलाना, संदीप लौरा नारनौद, मनोज राठी हांसी, अनूप सिंह चानौत बरवाला, पवन हिंदुस्तानी तोशाम, पूर्व सूबेदार मुनिपाल अत्री गढ़ी सांपला किलोई, अनीता छिकारा बहादुरगढ़, अश्वनी दुल्हेरा बेरी, अजय शर्मा महेन्द्रगढ़, रणबीर सिंह राठी गुरुग्राम, करण सिंह डागर होडल, कुलदीप कौशिक पलवल, संतोष यादव फरीदाबाद एनआईटी, धर्मवीर भड़ाना बडख़ल, हरेन्द्र भाटी बल्लबगढ़, कुमारी सुमनलता वशिष्ठ फरीदाबाद शामिल हैं।
प्रदेश प्रभारी नवीन जयहिंदू और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अपने वायदे दोहराए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो प्रदेश में तीन महीने में कच्ची कॉलोनियों को पक्का किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर हर घर में बिजली, पानी व सीवर का कनेक्शन पहुंचाने का वादा किया। वहीं दिल्ली की तरह ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने व स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का भी वायदा किया। नवीन जयहिंदू ने कहा कि उनके उम्मीदवार जुझारू हैं और लोगों की सेवा करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के बीच जाकर उनकी सहमति से ही उम्मीदवारों की घोषणा की है।