एनआईटी 86 विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने भरा नामांकन
फरीदाबाद 4 अक्टूबर। एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन भरा। नामांकन से पूर्व नीरज शर्मा ने अपनी माता माया शर्मा एवं अपने बड़े भाई मुकेश एवं मुनेश शर्मा से आशीर्वाद लिया। वहीं उनके साथ जवाहर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर हजारों समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जो नामांकन भरने उनके साथ रवाना हुए। सभी लोगों का यही कहना था कि नीरज शर्मा को जिताना है, एनआईटी 86 को फिर विकास युक्त बनाना है। उनके आवास पर उपस्थित लोगों ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरणलाल शर्मा, जो विकास की शुरुआत एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मे की थी, उन अधूरे कार्यो को उनके पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा पूरा करेंगे।
लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि चुनाव वह नहीं, एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लाखों परिवार लड़ रहे हैं। जो इस क्षेत्र मे फिर से एक विकास की लहर देखना चाहते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जो विश्वास और प्यार उन्हें व उनके परिवार को मिला है, वह उसके लिए सदैव आभारी रहेंगे क्योंकि इसी एनआईटी 86 की जनता ने उनके स्व. पिताश्री को भी विधायक चुना था। नीरज शर्मा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों मे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गांवों की बात हो, कॉलोनियों अथवा स्लम क्षेत्रों की सभी जगह विकास के नाम विनाश हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनके स्व. पिताश्री पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने क्षेत्र मे सैक्टरों की तर्ज पर पानी की टंकियां बनवाई थी। परंतु, वर्तमान विधायक की घटिया सोच के चलते विधायक आज तक इनमे पानी मुहैया नहीं करा सके। इसी तरह, समूचे विधानसभा क्षेत्र मे न सीवरेज की सदृढ व्यवस्था है, न ही गलियों, नालियों, सडक़ों की जिससे समूचा क्षेत्र किसी झुग्गी-झोंपड़ी से भी बदतर होकर रह गया है।