कांग्रेस की कसरत और बढ़ी, 90 विधानसभा सीटों पर 1200 आवेदन !

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस की कसरत और बढ़ गई है। 90 विधानसभा सीटों पर 1200 आवेदन आ चुके हैं। इसे लेकर नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नेताओं की दावेदारी पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य मधुसूदन मिस्त्री, देवेंद्र यादव, दीपा दासमुंशी, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल रहे। इसमें से तय नामों पर सोमवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगनी है। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि इस बार जिताऊ उम्मीद्वारों को ही मैदान में उतारा जाएगा। इस चयन के लिए हरसंभव मेहनत की जा रही है ताकि मनोहर लाल की सरकार की नाकामियों से हाहाकार कर रही जनता के आगे कांग्रेस उम्मीद्वार का मजबूत विकल्प पेश किया जा सके। इसके लिए हरेक सीट पर मेहनत की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!