गांव फतेहपुर बिल्लोच में सखी मंच का उद्घाटन
बल्लबगढ़। गांव फतेहपुर बिल्लोच में सखी मंच का उद्घाटन सरपंच राजरानी व महिला पंच संगीता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक की सुपरवाइजर शालू, राज, गीता आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान सभी को पौष्टिक भोजन लेने व स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही रेसिपी प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें अच्छी रेसिपी बनाने की विधि बताई गई।
इस दौरान एनिमिया कैम्प भी आयोजित किया गया और सभी को खून की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा हरियाणा को कुपोषण से मुक्त करने की शपथ ली गई।