‘‘जनता की आवाज़’’ न्यूज पोर्टल के प्रयासों से कूड़ा कर्कट व शौचालय की गंदगी साफ हुई

गुरुग्राम (मदन लाहौरिया)। ‘‘जनता की आवाज’’ न्यूज पोर्टल ने गुरुग्राम शहर को साफ सुधरा व स्वच्छ करने के लिए कूड़ा कर्कट व गंदगी की समस्या के खिलाफ नागरिकों के सहयोग से जो अभियान छेड़ रखा है उस में सफलता मिलनी शुरू हो चुकी है! सबसे पहले गुरुग्राम शहर के बीचोंबीच स्थित जैन बारादरी के पास लगे हुए काफी लंबे समय से कूड़ा कर्कट की डंपिंग को हटवाने व वहीं पर स्थित सुलभ शौचालय में फैली हुई गंदगी को साफ करवाने का मुहिम सफल हुआ है! जैन बारादरी के बगल में तो जबरदस्त कूड़े के ढेर लगते थे और आस पास के गली मौहल्लों का कूड़ा कर्कट भी यहां ला कर डाला जाता था और जैन मंदिर के संचालक भी कूड़े कर्कट की इस समस्या पर मौन धारण किये हुए थे!

‘‘जनता की आवाज’’ न्यूज पोर्टल जब इस का बीड़ा उठाया तो उन्हें यहां के लोगों से भिन्न भिन्न प्रकार की निराशावादी बातें सुनने को मिली परंतु जनता की आवाज न्यूज पोर्टल के ब्यूरो मदन लाहौरिया इस पथ पर आगे बढऩे से रुके नहीं! यहां पर स्थित सुलभ शौचालय में तो पलंग लगा कर दिनदहाड़े जुआ खेला जाता था व कई बुरे तत्व यहां बैठ कर शराब पीते थे और जब फोटो खींच कर खबरें लगनी शुरू हुई तो आस पास के लोगों में भी इस गंदगी के खिलाफ जागृति आई! इस पुनीत कार्य में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर वाई एस गुप्ता व अन्य कर्मचारियों ने पूरा पूरा सहयोग दिया!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!