जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत !

देहरादून, 21 सितंबर ! देहरादून के नैशविले रोड में शुक्रवार शाम छह व्यक्तियों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी और कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना नैशविले रोड स्थित पथरिया पीर चौक के नजदीक स्थित बस्ती की है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इस प्रकरण को काफी गम्भीर बताया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने जल्द से जल्द घटना की मजिस्ट्रेट जॉच कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक तथा आबकारी आयुक्त को इस मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने महानिदेशक, स्वास्थ्य व सीएमओ देहरादून को अस्पतालों में भर्ती लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है और अंतिम रिपोर्ट आने तक यह कहना मुश्किल है कि इन मौतों का कारण क्या है । पुलिस ने कहा कि अभी हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और तभी मौतों की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!