जिन दो दोस्तों को खाना बनाकर खिलाया, उन्हीं ने तेजधार हथियार से हत्या की !

सोनीपत ! जीटी रोड स्थित पार्कर मॉल के पास रविवार रात जिन दो दोस्तों को ठेकेदार के कारिंदे ने खाना बनाकर खिलाया था। उन्हीं ने रात को तेजधार हथियार से हत्या कर दी। कुंडली थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। जिला सुल्तानपुर अमेठी यूपी निवासी पवन कुमार पुत्र दयाराम पांडेय ने पुलिस को शिकायत दी कि हम दो भाई थे। एक मैं और दूसरा राकेश पांडेय था। राकेश 15 दिन पहले गांव से काम करने के लिए कुंडली आया था। उस समय मेरे भाई ने मोबाइल पर बताया था कि उसे ठेकेदार के पास जूस निकालने का काम मिल गया है। इसके बाद भाई से कोई बात नहीं हुई। सोमवार सुबह सात बजकर 30 मिनट पर ठेकेदार का फोन आया कि तेरे भाई राकेश की हत्या हुई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां पर कश्मीर चंद ठेकेदार मिला। उसने हमें बताया था कि राकेश शाम को काम करने के बाद दीपांशु और सन्नी के साथ टेंट में खाना खा रहा था। उसके बाद ठेकेदार वहां से चला गया।

देर रात सन्नी और दीपांशु के साथ राकेश का झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों ने राकेश के सिर में चोट मारी। इस वजह से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। कुंडली थाना के एसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पवन के बयान पर सन्नी व दीपांशु के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोनीपत के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। उधर, थाना कुंडली के एसआई देवेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने राकेश की हत्या के आरोप में सन्नी व दीपांशु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!