जीवा पब्लिक स्कूल में पंचोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन
फरीदाबाद 9 नवम्बर। फरीदाबाद 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में दूसरे इंटरस्कूल पंचोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पंद्रह स्कूलों के 125छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पांच विषयों को सम्मिलित किया गया। जिसमें इंडिया इन एक्शन, साईंस सेमिनार, बिजनेस क्विज, हिन्दी वाद विवाद, अंग्रेजी मोनोलोग प्रतियोगिता एवं कम्प्यूटर के अंर्तगत दो कार्यक्रम शामिल रहा। प्रतियोगिता कला, विज्ञान, साहित्व एवं व्यापार का एक अद्ïभुत संगम रहा। कार्यक्रम का उद्ïदेश्य छात्रों को सर्वांगीण विकास करना था। इस प्रतियोगिता में विद्या निकेतन, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल सेक्टर-37, सेंटजॉन्स, जीवा पब्लिक स्कूल, मार्डन विद्या निकेतन अरावली हिल्स, द मार्डन स्कूल, एमेराल्ड कान्वेंट स्कूल, रावल इंटरनेशनल स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, प्रशासनिका मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या देविना निगम के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिखा गुप्ता (असीसटेंट प्रोफेसर वाई. एम. सी. ए.), डॉ. दीप्ती शर्मा (असीसटेंट प्रोफेसर के. सी. सी. इन्स्टीट्ïयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा), ऊषा सक्सेना (एच ओ डी इंग्लिश जीवा पब्लिक स्कूल), मोनिश गुप्ता (टीचर ट्रेनर विद कैंब्रिज युनिवर्सिटी एंड रिसोर्स पर्सन ब्रिटिश काऊंसिल), हरीश शर्मा एवं सीमा शर्मा (हेड ऑफ बेटी बचाओ अभियान), प्रीति मंगला (एग्जामिनर ऑफ पेटेंट एंड डिजाइन मिनिस्टरी ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), इंद्रजीत सिंह (पी. जी. टी. साईंस, डी. पी. एस., मथुरा रोड, फरीदाबाद), रोटेरियन नीरज भूटानी (भूतपूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब आस्था), डॉ. ज्योति राणा (प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी) आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्ïदेश्य आधुनिक विषयों तथा प्राचीन संस्कृति में सामंजस्य बिठाये रखना है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी विजेता छात्रों एवं अध्यापकों की सराहना की। विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान एवं प्रशासनिका मुक्ता सचदेव कार्यक्रम में उपस्थित थीं। प्रधानाचार्या देविना निगम ने भी सभी अध्यापकों को बधाई दी।