ड्रोन की मदद से घुसपैठ रोकेगा सीमा सुरक्षा बल !

गुवाहाटी, 5 नवंबर ! सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम के धुबरी क्षेत्र में तस्करी और अवैध घुसपैठ रोकने के लिए हाल ही में इजराइली रिमोट संचालित ड्रोन और थर्मल इमेजर खरीदे हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा का एक बड़ा हिस्सा नदी क्षेत्र से गुजरता है और नदी क्षेत्र में बाड़ लगाना संभव नहीं है। बीएसएफ के गुवाहाटी क्षेत्र के महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया ने कहा कि रात और दिन दोनों समय काम करने में सक्षम कैमरे से लैस ड्रोन धरती से 150 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है।

मोर्डिया ने कहा, ‘‘ड्रोन पतंग की भांति उड़कर ऊंचाई से तस्वीरें ले सकता है। ऊंचाई और दिशा तय करने के लिए ड्रोन से जुड़े केबल को जमीन से रिमोट से नियंत्रित किया जा सकता है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पशुओं और नशीले पदार्थों की तस्करी प्रायः रात में की जाती है। नए खरीदे गए ड्रोन दिन में सीमा के आसपास छिपे तस्करों के चित्र उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे।’’

मोर्डिया ने कहा कि धुबरी की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि शरारती तत्व अकसर नदी में पानी के अंदर छिपते हुए देश में घुस आते हैं। ऐसे घुसपैठियों को रोकने के लिए बीएसएफ ने ‘अंडरवाटर थर्मल इमेजर’ लगाए हैं जिससे तस्करों और पशुओं की गतिविधि का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रिमोट नियंत्रित ड्रोन और थर्मल इमेजर घुसपैठियों को रोकने में कारगर सिद्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!