पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या !
वाराणसी, 21 सितंबर ! वाराणसी शहर के चेतगंज थानाक्षेत्र स्थित काली महाल इलाके में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार सुबह पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के अनुसार पिशाच मोचन पर कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक के के उपाध्याय को बदमाशों ने सुबह उनके काली महाल स्थित घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद बदमाशों ने घर में बर्तन साफ कर रही उनकी पत्नी की भी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या की वजह भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद होने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।